दिनदहाड़े राजधानी रायपुर से 3 साल के मासूम का अपहरण, आरोपी का पीछाकर कवर्धा से पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kidnapping of 3 year old innocent child from capital Raipur in broad daylight, police chased the accused and arrested him from Kawardha.

रायपुर 21 फरवरी 2024। राजधानी रायपुर में पुलिस की सक्रियता ने 3 साल के अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने में बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार की सुबह बच्चे को उसके पिता क परिचित शख्स अपहरण कर फरार हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को सुराग जुटाकर उसे कवर्धा से गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।

रायपुर में बच्चे के अपहरण का ये मामला खमतराई थाना क्षेत्र का हैं। जानकारी के मुताबिक गीता नगर भनपुरी में रवि सिंह राजपूत का परिवार निवास करता है। मंगलवार की सुबह रवि सिंह ने खमतराई थाना पहुंचकर अपने 3 साल के बच्चे के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी। उसने बताया कि उसका साथ मजदूरी करने वाला साथी आनंद कुमार मरावी सुबह 10 बजें के लगभग उसके घर पहुंचा था। इस दौरान आरोपी ने घर से उसके तीन साल के बच्चे को बिना बताए बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। घटना के जानकारी मिलते ही एसएसपी संतोष सिंह ने तत्काल टीम गठित कर बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी की पता तलाश के दौरान पता चला कि आरोपी आनंद कुमार मरावी डिंडोरी मध्यप्रदेश का रहने वाला है। वह अपह्त बच्चे को लेकर बालाघाट जाने वाली बस से रवाना हुआ है। इस जानकारी के बाद पुलिस टीम बालाघाट मध्य प्रदेश जाने वाली बस का पीछा करते हुए कवर्धा की ओर आगे बड़ी। इसके साथ ही रायपुर पुलिस द्वारा कवर्धा साइबर सेल से संपर्क कर बालाघाट मध्यप्रदेश जाने वाले बसों में तलासी लेने कहा गया। आरोपी आनंद कुमार मरावी बच्चे को बस में बिठाकर पंडरिया के आगे पहुँच ही था। जिसे थाना ख़मतराई और कवर्धा साइबर सेल की टीम ने बस से धर दबोचा। पुलिस ने अपहृत बच्चे को सकुशल थाना वापस ला कर उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। वहीं आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।