घर की इस दिशा में रखें झाड़ू-पोछा, प्रसन्न रहेंगी माता लक्ष्मी

Keep broom and mop in this direction of the house, Goddess Lakshmi will remain happy

हम झाड़ू का इस्तेमाल घर की साफ-सफाई करने में तो करते हैं, लेकिन कभी इसे रखने के बारे में नहीं सोचते. ज्योतिष शास्त्र में झाड़ू को माता लक्ष्मी के साथ जोड़ कर देखा जाता है. ऐसे में यदि ये सही जगह पर न रखी हो तो इसके नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं.

Vastu Tips : वास्तु शास्त्र में घर में राखी जाने वाली सभी चीज़ों को रखने की सही दिशा और उसके असर के बारे में बताया गया है. यदि घर का वास्तु सही हो तो घर में सदैव खुशहाली और समृद्धि रहती है, लेकिन घर का वास्तु बिगड़ने पर व्यक्ति को तरह-तरह की मुसीबतों का सामना भी करना पड़ सकता है. घर के वास्तु में घर के अंदर रखी गई सभी चीज़ें आती हैं. ऐसे में यदि घर की या घर के आस पास रखी चीज़ें सही दिशा में नहीं रखी जाएं तो यह घर की बर्बादी का कारण बन सकती है. घर की इन्हीं सब वस्तुओं में से एक है घर की साफ-सफाई में इस्तेमाल की जाने वाली झाड़ू और पोछा. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि झाड़ू और पोछे को किस दिशा में रखना चाहिए.

कहां रख सकते हैं झाड़ू या पोछा वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी दिशाएं होती हैं, जिन दिशाओं में भूलकर भी झाड़ू या पोछा नहीं रखना चाहिए. इन जगहों में घर का पूजा कक्ष, किचन, बेडरूम शामिल है. झाड़ू या पोछे को इन जगहों में से कहीं पर भी रखना अशुभ माना गया है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के उत्तर-पश्चिम या पश्चिम कोने में झाड़ू-पोछे को रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि घर के ईशान कोण या दक्षिण-पूर्व दिशा में झाड़ू पोछा ना रखें.

झाड़ू को माता लक्ष्मी के रूप में पूजा जाता है लेकिन कुछ विशेष अवसरों पर ही इसकी पूजा की जाती है. आम दिनों में झाड़ू को पूजा स्थान पर रखने में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते

छिपाकर रखना चाहिए झाड़ू
ज्योतिष शास्त्र मानता है कि झाड़ू या पोछे को लोगों की नजरों से छिपा कर रखना चाहिए. इसे ऐसे स्थान पर रखना चाहिए कि घर में आने वाले किसी भी व्यक्ति की नजर सीधी इस पर न पड़े. इसके अलावा झाड़ू को कभी उल्टा या खड़ी स्थिति में नहीं रखना चाहिए. झाड़ू को सदैव लेटा कर ही रखें. ऐसा ना होने पर आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

इस दिन झाडू को खरीदने से बरसेगी मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
ज्योतिष शास्त्र में  झाड़ू खरीदने के लिए अगर कोई त्योहार का दिन हो तो बहुत ही शुभ माना जाता है. लेकिन शनिवार को झाड़ू खरीदना सबसे श्रेष्ठ माना जाता है. ध्यान रहे कि गुरुवार और शुक्रवार को झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए. झाड़ू अगर छोटा हो जाए तो उन्हें जल्द से जल्द बदल देना चाहिए.  वरना घर में दरिद्रता आती है. 

दो झाड़ू को कभी भी एक साथ नहीं रखना चाहिए. इससे लड़ाई-झगड़े होने की संभावना बनी रहती है. 

संध्या के समय झाड़ू लगाने से बचें. इससे भगवान शिव क्रोधित हो जाते हैं.