लोक शांति भंग करने वाली सभी गतिविधियों पर बनाए रखें पैनी नजर : कलेक्टर

Keep a close watch on all activities that disturb public peace: Collector

ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के सामाजिक समस्याओं को चिन्हांकित कर निराकरण के दिए निर्देश

असामाजिक व अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु अधिकारियों को किया निर्देशित

कलेक्टर एवं एसपी ने कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व व पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

जिले में कानून व्यवस्था एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने हेतु अधिकारियों को सतर्कता से कार्य करने के दिए निर्देश

कोरबा 24 सितंबर 2024/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने जिले में लोक शांति भंग करने वाली सभी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने एवं सामाजिक समरसता के लिए कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर निगमायुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर श्री दिनेश नाग, एडिशनल एसपी श्री यू बी एस चौहान,  श्रीमती नेहा वर्मा सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि जिले में  कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी अधिकारी सजगता एवं सतर्कता के साथ कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को जिले में आने वाले पंचायत चुनाव के ध्यान में रखते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के सामाजिक समस्या को चिन्हांकित कर शासन के नियमानुसार निराकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिससे आगे चलकर इनसे किसी प्रकार की लोक शांति भंग होने की स्थिति निर्मित ना हो। कलेक्टर ने अनुविभागवार लॉ एंड ऑर्डर की समस्याओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत रहने के किये कहा। साथ ही  लॉ एंड आर्डर की समस्या उतपन्न करने वाले विवादों के कारणों का पता कर समस्याओं का तत्परता से निराकरण के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने जिले में घटित होने वाले छोटी बड़ी घटनाओं एवं कानून व्यवस्था उल्लंघन की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही नही बरतने एवं उस पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिससे कोई भी छोटी घटना बड़ा रूप न ले सके। उन्होंने  संवेदनशील मामलों में नजर रखकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अवैध शराब विक्रय, अवैध कबाड़ व्यवसाय, बिना अनुमति के खनिज उत्खनन, राखड़ परिवहन सहित किसी भी तरह की असामाजिक एवं अवैध गतिवधियों पर रोक लगाने के लिए तत्काल कड़ी कार्रवाई करें। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में  पानी, बिजली, सड़क, अतिक्रमण की समस्याओं को चिन्हाकित कर उनका समय रहते निदान करने के लिए कहा। कलेक्टर ने  सड़क दुर्घटना से होने वाली कानून अव्यवस्था की समस्या के समाधान हेतु सीएसआर मद से पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान करने के लिए कहा। इस हेतु सभी एसडीएम से प्रस्ताव प्रस्तुत करने की बात कही। हाथी प्रभावित क्षेत्रों में भी आमजनो को राहत पहुचाने के लिए जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने के लिए कहा। कलेक्टर ने  राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन आपसी समन्वय बनाकर रखने तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी एक टीम के रूप में एक-दूसरे को सहयोग करेंगे तभी समस्याओं का समाधान जल्दी होगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने कहा कि आने वाला समय चुनौतीपूर्ण है, सभी को सजग रहकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की असंवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण लगाना सभी अधिकारियों की संयुक्त जिम्मेदारी है। इस हेतु सभी अधिकारी अपने सूचना तंत्र को सक्रिय एवं मजबूत बनाए रखें।  ऐसी कोई भी असामाजिक गतिविधि जो कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है, उस पर विशेष ध्यान दें। साथ ही असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले व्यक्तियों का भी पहचान कर उनकी जानकारी एकत्र करे।  उन्होंने सभी एसडीएम, एसडीओपी तथा तहसीलदार, थाना प्रभारी को साप्ताहिक रूप से संयुक्त बैठक कर समस्याओं पर चर्चा करने की बात कही। जिससे किसी भी घटना एवं चुनौती का सामना करने में आसानी हो।