शासकीय ईवीपीजी कॉलेज के जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष बनीं कविता नारायण सिंह…

Kavita Narayan Singh became the chairperson of the public participation committee of Government EVPG College...

कोरबा 2 अगस्त 2024/ नगर पालिक निगम कोरबा पार्षद वार्ड क्रमांक 50 श्रीमती कविता नारायण सिंह को शासकीय ईवीपीजी कॉलेज कोरबा की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष बनायी गई हैं

कोरबा जिला प्रभारी मंत्री अरूण साव एवं कोरबा विधायक तथा प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रममंत्री लखनलाल देवांगन की अनुशंसा पर कलेक्टर ने नगर पालिक निगम कोरबा वार्ड क्रमांक 50 दर्री भाजपा पार्षद कविता नारायण सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कविता नारायण सिंह ने कहा शासकीय ईवीपीजी कॉलेज में हर सुविधा के लिए होगा प्रयास

 शासकीय ईवीपीजी कॉलेज कोरबा की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष बनाए जाने के बाद श्रीमती कविता नारायण सिंह ने कहा कि कोरबा में स्थित एक सहशिक्षा स्नातकोत्तर कॉलेज है  शिक्षा के क्षेत्र में ईवीपीजी कॉलेज विद्यालय की अहम भूमिका है। यहां की कमियों को दूर कर हर संसाधन मुहैय्या कराने का प्रयास किया जाएगा