कटघोरा TI और ASI सस्पेन्ड, कोरबा SP श्री तिवारी की सख्त कार्रवाई

Katghora TI and ASI suspended, strict action taken by Korba SP Shri Tiwari

एक सप्ताह में कटघोरा थाना में हुआ 3 कर्मियों का निलम्बन

कोरबा,02 मार्च। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाना के प्रभारी निरीक्षक तेज कुमार यादव और ASI कुंवर साय पैकरा को निलंबित कर दिया है।
इनके विरुद्ध शिकायत मिली थी कि इनके द्वारा बिना FIR दर्ज किये और बिना रोजनामचा में चढ़ाये 24 घंटा से अधिक समय तक एक व्यक्ति को थाना में बिठाए रखा गया था। शिकायत की जांच कराई गई जो जांच में सही मिली। थाना प्रभारी और ASI के कृत्य को अनुशासनात्मक तौर पर एवं संदिग्ध मानते हुए sp ने तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया है। कप्तान की इस कार्रवाई से महकमे में खलबली मच गई है।
बता दें कि एसपी द्वारा हाल ही में कटघोरा थाना के आरक्षक नंदलाल सारथी को निलंबित किया गया है। उसके द्वारा जेल जाने का भय दिखाकर ₹50000 की मांग की गई थी। कोरबा SP की इस सख्त कार्रवाई की चर्चा अभी भी महकमे में है कि आज उन्होंने दूसरी बड़ी कार्रवाई कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *