नशे का सेवन व अवैध कारोबार पर “सजग कोरबा” के तहत कटघोरा पुलिस का सघन अभियान जारी

Katghora police's intensive campaign continues under "Sajga Korba" against drug abuse and illegal trade

पूर्व में कटघोरा चकचकवा पहाड़ बायपास में नशीली दवाओं के साथ गिरफ़्तार आरोपी से प्राप्त जानकारी पर कार्यवाही

0 8 अन्य अवैध नशे में लिप्त आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीसभी आरोपियों को किया गया जेल दाखिल ।

कोरबा, 30 जुलाई । कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा सजग कोरबा अभियान के तहत जिले में नशा के अवैध सेवन व कारोबार पर लगातार अंकुश लगाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत कटघोरा थाना के द्वारा दिनांक 24 जुलाई 2024 को 4320 नशीली दवा कुल कीमत 46 हज़ार के साथ चकचकवा पहाड़ बायपास कटघोरा से आरोपी गोपाल यादव उर्फ मलिंगा को गिरफ़्तार किया था। जिससे पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा किस किस को नशीली दवा बेचा जाता है।

उसके बताए अनुसार कटघोरा पुलिस द्वारा सूचना तस्दीक करने पर 8 अन्य अवैध नशे में लिप्त आरोपियों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। जिसमें सुनील कुमार यादव, निवासी कुसमुंडा, संगीत कुमार पटेल, निवासी चाकाबुड़ा, भीम जनवार, निवासी छुरी, रमेश यादव, निवासी बांकीमोंगरा, विक्रांत बंजारे, निवासी कटघोरा, मनमोहन दास महंत, निवासी घुंचापुर कटघोरा, उमेश श्रीवास, निवासी, पुरानी बस्ती कटघोरा, सुनील सोनी, दीपका। इस सभी आरोपियों को न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

आरोपी का नाम –

  1. सुनील कुमार यादव, निवासी कुसमुंडा
  2. संगीत कुमार पटेल, निवासी चाकाबुड़ा
  3. भीम जनवार, निवासी छुरी
  4. रमेश यादव, निवासी बांकीमोंगरा
  5. विक्रांत बंजारे, निवासी कटघोरा
  6. मनमोहन दास महंत, निवासी घुंचापुर कटघोरा
  7. उमेश श्रीवास, निवासी, पुरानी बस्ती कटघोरा
  8. सुनील सोनी, दीपका

इस बड़ी कार्यवाही में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रताप सिंह, सायबर सेल, कटघोरा थाना आरक्षक महेंद्र चन्द्रा, आरक्षक रमेश कश्यप का अहम योगदान रहा।