कोरबा/सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एच.टी.पी.पी. दर्री में 25वाँ कारगिल विजय दिवस मनाया गया। जिसमें देश के भूतपूर्व सैनिक श्री रितेश राय, सैनिक श्री वरूण गुप्ता, एवं सैनिक श्री उत्तम कुमार उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि श्री रितेश राय, श्री वरूण गुप्ता, एवं श्री उत्तम कुमार ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सभी छात्र / छात्राएं एवं शिक्षक सैनिकों का सम्मान करे। कारगिल का युध्द 25 मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तक चला था इस युध्द में पाकिस्तान को भारी क्षति के साथ मुंह की खानी पडी थी। 25 जुलाई 1999 तक भारतीय सेनाओं ने पूर्वतया अपनी सरहदो तथा मोचो पर कब्जा कर लिया था। 26 जुलाई 1999 को युध्द विराम होने से हर साल 26 जुलाई को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में हसदेव शिक्षण समिति के अध्ययक्ष बद्रीप्रसाद स्वर्णकार प्राचार्य नवल किशोर शुक्ला, व्याख्याता चन्दूलाल राठौर, व्याख्याता श्रीमती लक्ष्मी पाण्डेय व्याख्याता श्रीमती सुषमा बारस्कर, शिक्षक आशीष कुमार शाह, श्रवण कुमार गुप्ता शिक्षिका श्रीमती स्वाती पाठक, श्रीमती हेमलता साहू श्रीमती सुधा पाण्डेय, श्रीमती सरिता भारिया, श्रीमती देविका रानी पटेल, श्रीमती शांति केवट, श्रीमती रूकमणी देवांगन, श्रीमती आकांक्षा निर्मलकर, श्रीमती संगीता अहिरवार एवं सैकड़ों छात्र / छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय द्वारा भूतपूर्व सैनिको को पुष्पगुच्छ, डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती स्वाती पाठक इस कार्यक्रम के प्रभारी रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार गुप्ता, छात्रा दीक्षा तिवारी, आदिति सिंह ठाकुर ने किया। कारगिल विजय दिवस पर विद्यालय के व्यवस्थापक सुरेश कुमार साहू उपाध्यक्ष भरत अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष केशव अग्रवाल छात्र / छात्राओं को कारगिल विजय दिवस हार्दिक शुभकामनाये दिए।
सरस्वती स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया गया
Kargil Vijay Diwas was celebrated in Saraswati School