बिहार/पटना के बोरिंग रोड में कृष्णा अपार्टमेंट स्थित रिदम स्कूल ऑफ म्यूजिक में जूनियर बच्चों को कराटे-मार्शल आर्ट प्रशिक्षण में भाग लेने को लेकर आयोजन हुआ, जहां मुख्य अतिथि के तौर पर आए कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के जनरल सेक्रेटरी भोला कुमार थापा ने जूनियर बच्चों को दो घंटे तक प्रशिक्षण दिया.
मुख्य अतिथि ने बताया कि खासकर लचीले उम्र यानी 6 वर्ष से उपर के बच्चों को कराटे-मार्शल आर्ट के अन्य रूपों का अध्ययन से शारीरिक, आत्मसुरक्षा एवं भावनात्मक रूप से विकसित होने का अवसर देता है. साथ हीं उन्हें अपनी चरम क्षमता तक पहुंचने का मौका भी देता है.
वहीं रिदम स्कूल ऑफ म्यूजिक के केसरी रेमो ने बताया कि हमारे यहां नन्हें बच्चों को संगीत की कला से लेकर आत्म-अनुशासित प्रशिक्षण तक का प्रशिक्षण दिया जाता है. सबक सीखने का यही उम्र होता है जो आगे चलकर उनके जीवन में आत्मरक्षा,आत्मविश्वास को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
बुधवार को हो रहे इस प्रशिक्षण शिविर में 20 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें 11 बच्चों को चयनित किया गया. मुख्य अतिथि ने चयनित बच्चों को बेल्ट ग्रेडिंग के जरिए येलो, ब्लू और ग्रीन बेल्ट बांध कर सम्मानित किया. दरअसल कराटे में बेल्ट ग्रेडिंग एक रैंकिंग प्रणाली के आसपास घूमती है, जिसमें जैसे-जैसे बच्चे रैंक में उपर चढ़ते हैं उच्च बेल्ट प्राप्त कर बेहतर कौशल से नेतृत्व की भूमिका में खुद को पाते हैं. कराटे ट्रेनर सिद्धांत कुमार के साथ चयनित बच्चों में श्रद्धा, सौम्या,आद्या अदिति, पुलकित,शिवांश, शिवांशी, उर्वी गुप्ता, अंकिता,गौतिक राज, कौशिक राज और अवनी समेत कई बच्चे शामिल रहे.