देवरिया,03 फरवरी 2025: यूपी के देवरिया में पिता-पुत्री के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता पर अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि पीड़िता की मां ने लगाया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में देवरिया के एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि जिले के एक थाने में आकर एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसकी 13 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया. दुष्कर्म करने वाला उसका पति है. शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया और मौके पर जाकर जांच-पड़ताल शुरू की.
फोरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं. जो नामजद अभियुक्त है उसको पकड़ लिया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना देवरिया के एक गांव में दो माह पूर्व हुई थी, जिसमें पिता अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद फरार हो गया था. पहले तो शर्मिंदगी के चलते बेटी ने इस मामले को दबाने व छिपाने की कोशिश की लेकिन कुछ समय बीता तो उसने आपबीती अपनी मां को बताई. जिसे सुनकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई. वह फौरन थाने पहुंच गई और पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी.
आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने मां-बेटी के साथ मारपीट कर उन्हें धमकाने की कोशिश की थी ताकि वे पुलिस के पास ना जाएं. उसने मामले को दबाने का प्रयास किया था. लेकिन पीड़ित किशोरी की मां ने बेटी को न्याय दिलाने की ठान ली और थाने तक पहुंच गई. जब इस संवेदनशील मामले की जानकारी एसपी को हुई तो वे स्वयं मामले की जांच करने घटनास्थल पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा दिया. बीते रविवार को एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.