एफ एल एन के लक्ष्य की प्राप्ति पर ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया द्वारा कदम प्लस प्रशिक्षण

Kadam Plus Training by Humana People to People India on Achieving the Goals of FLN

कोरबा/24 नवंबर 2024/ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया के द्वारा एफ एल एन गतिविधियों के लक्ष्य की प्राप्ति के कार्यक्रमों की पहल संबंधी कदम प्लस कार्यक्रम का कोरबा जिले के बी आर सी (शहरी) कार्यालय खरमोरा में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में डायट कोरबा के प्राचार्य श्री राम हरि सराफ व्याख्याता एवं एफ एल एन प्रभारी श्रीमती किरण लता शर्मा, एस आर  श्रीमती ज्योति श्रीवास तथा बीआरसी श्री केसकर  ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया से ट्रेनर  राजू लाल बेरवा, कदम प्लस कोरबा से सुमित यादव, श्री दिल बंधु कुशवाहा, 

साइबल माझी,  राम कुमार, सुश्री कुसुम लता तिग्गा, श्रीमती रिंकी साहू उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत  केसकर बीआरसी कोरबा द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र में दीप प्रज्वलंन कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कदम प्लस कोरबा के स्टाफ द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम को डाईट प्राचार्य श्री राम हरि सराफ ने संबोधित कर कहा कि एफ एल एन की लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कदम प्लस कार्यक्रम बच्चों का, व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना और उनकी दक्षताओं को कक्षा अनुरूप बढ़ाना है।

जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके इसके लिए शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राथमिक विद्यालय से आए शिक्षकों एवं ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया से कदम प्लस कोरबा के सभी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।