ज्योत्सना महंत 29 हजार 442 वोटों से आगे, BJP को छोड़ा पीछे…

Jyotsna Mahant is ahead by 29 thousand 442 votes, leaving BJP behind…

कोरबा, 04 जून। मतगणना शुरू होने के 8 घंटे के बाद भी कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लिए हो रही गिनती के किसी भी चरण में सरोज पांडेय आगे नहीं हुई। अब उनकी स्थिति हार के मुहाने पर है।

क्योंकि गिनती अब अंतिम चरणों की ओर है और ज्योत्सना महंत 29 हजार वोटों से आगे चल रही है। हर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग चरण है। कुल 28 चरण में से अब तक 20 से अधिक चरणों की गिनती पूरी हो चुकी है। हालांकि सरकारी रिपोर्ट में 16-17 चरण तक की गिनती का उल्लेख है। एक तरह से जीत के पथ पर ज्योत्सना महंत अग्रसर है।