अवैध शराब पर जूटमिल पुलिस की कार्रवाई जारी, पुलिस ने स्कुटी पर शराब तस्करी करते युवक को किया गिरफ्तार

Jute Mill police's action against illegal liquor continues, police arrested a youth smuggling liquor on a scooter

रायगढ़, 20 सितंबर, (वेदांत समाचार)। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर अवैध शराब पर कार्रवाई जारी है । कल थाना जूटमिल पुलिस द्वारा शराब रेड कार्रवाई के तहत अवैध शराब तस्करी में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को झोपड़ीपारा गली दुर्गा चौक पर शराब तस्करी करते हुए युवक को पकड़ा। आरोपी विशाल सारथी पिता ध्रुव कुमार सारथी, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम धनागर, स्कूटी एक्टिवा (क्रमांक CG-13-AZ-3103) में 57 पाव देशी प्लेन मदिरा परिवहन कर रहा था।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार, विशाल सारथी अवैध शराब की बिक्री के लिए झोपड़ीपारा से होते हुए धनागर जा रहा था। आरोपी के पास मिले बैग की तलाशी लेने पर 57 पाव देशी शराब बरामद हुई, जिसे वह अवैध रूप से बिक्री करने जा रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना जूटमिल में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर, अवैध शराब और परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त कर लिया गया है। इस शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और आरक्षक शशिभूषण साहू शामिल रहे । जूटमिल पुलिस की अवैध शराब तस्करों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।