सड़क पर दुकान की होर्डिंग और बेतरतीब वाहन खड़ी करने वालों पर यातायात पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही

Joint team of traffic police and municipal corporation took action against shop hoardings and haphazard parking of vehicles on the road.

रायगढ़, 12 जनवरी । यातायात डीएसपी श्री रमेश चंद्रा के नेतृत्व में आज 12 जनवरी को यातायात पुलिस और नगर निगम की टीम द्वारा शहर के सत्तीगुड़ी चौक से कोतरारोड़ थाने तक मार्ग में अनाउंसमेंट कर सड़क पर यातायात बाधित कर रहे चार पहिया/दुपहिया वाहन एवं दुकान की होर्डिंग रखे दुकानदार व मकान मालिकों को व्यवस्था बनाने होर्डिंग व वाहन हटाने कहा गया । इस दौरान नगर निगम की टीम द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने वाले कई दुकानों पर चालानी कार्यवाही की गई ।

ट्रैफिक डीएसपी रमेश चंद्रा बताए कि कलेक्टर एवं एसएसपी महोदय से शहर के भीतर यातायात पुलिस को नगर निगम के साथ मिलकर सड़क पर वाहन और दुकान के होर्डिंग, सामान रखकर अवैध पार्किंग करने वाले व्यवसासियों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है ।

कई बार यातायात पुलिस और नगर निगम की टीम द्वारा शहर में अभियान चलाकर दुकानदारों को सड़क पर होर्डिंग और दुकान के समान नहीं लगने निर्देशित किया गया है, बावजूद इसके कई दुकानदार निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं जिन पर नगर निगम की टीम चालानी कार्यवाही की जा रही है । ट्रैफिक डीएसपी बताए कि यातायात पुलिस और नगर निगम की टीम आगे भी शहर के अलग-अलग क्षेत्र में कार्यवाही जारी रखेगी ।