शिवरीनारायण पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,149 नग प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ आरोपी गिरफ्तार

Joint action of Shivrinarayan police, accused arrested with 149 banned drugs

व्यक्ति मो.सा. होन्डा साइन क्रमांक सी.जी. 12 बी.ई. 9171 में अवैध मादक पदार्थ, नशीली दवा लेकर शिवरीनारायण की ओर आ रहा है ।

सूचना पर विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगी-चाम्पा के निर्देशन में आरोपी को पकड़ने के लिए देवरीमोड शिवरीनारायण में पहुंच कर घेराबंदी किया जाकर अति पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्ग दर्शन में आरोपी सरजू सागर निवासी बदराठाकुर थाना पथरिया जिला मुंगेली (छ.ग.) को पकड़ा जिसके कब्जे से गवाहों के समक्ष मादक पदार्थ नशीली इंजेक्शन जुमला कीमती 7450/रूपया तथा परिवहन में उपयोग किये होन्डा साईन मो.सा. को बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से धारा 21 एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।