छत्तीसगढ़ में इस बार विधानसभा चुनाव बहुत दिलचस्प होने वाला है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से करीब 3 महीने पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 21 उम्मीदवारों के लिस्ट जारी कर दि दिया है. जबकि कांग्रेस 6 सितंबर को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाली है. ऐसे में इन दोनों पार्टियों से हटकर JCCJ पार्टी के पूर्व विधायक अमित जोगी ने जनता कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनावी घोषणा पत्र का ऐलान कर दिया है. जेसीसी ने एक स्लोगन भी दिया है ‘दस कदम गरीबी खत्म’.
अमित जोगी ने किया विधानसभा चुनाव का शंखनाद
अमित जोगी ने गृह ग्राम से विधानसभा चुनाव 2023 के लिए हुंकार भर दी है. जेसीसीजे पार्टी ने गौरेला के मिशन ग्राउंड में चुनावी शंखनाद किया है. मरवाही से पूर्व विधायक रहे अमित जोगी ने जेसीसीजे भीड़ के सामने अपने पिता को याद करते हुए अजीत जोगी का पहला प्यार मरवाही बताते हुए जनता से प्यार और आशीर्वाद मांगा है. अमित जोगी ने मंच से कहा कि मैं विधानसभा क्षेत्र या कार्यकर्ताओं के बीच नहीं आया हूं बल्कि अपने परिवार के सदस्यों के बीच आया हूं, जहां से मुझे और मेरे परिवार को हमेशा आशीर्वाद मिलता रहा है.
अजीत जोगी को याद कर भावुक हुईं रेणु
कार्यक्रम को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कोटा विधायक रेणु जोगी ने भी संबोधित किया. खराब स्वास्थ्य और बीमारी से जूझ रही रेणु जोगी लगभग एक वर्ष बाद जनता के बीच वापस पहुंची, जहां उन्होंने अपने पति अजीत जोगी को याद करते हुए उनका एक दोहा भी पढ़ा. जबकि अजीत जोगी जब भी किसी लंबे स्वास्थ्य कारण से बीमार रहने या अस्पताल से लौट के बाद जनता के बीच बोला करते थे. “शीशे का बदन था पत्थरों का सफर था, आपके बीच लौट कर आया हूं आपकी दुआओं का असर था”