JOB: सिर्फ इंटरव्यू पर मिलेगी नौकरी, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन, अफसर से लेकर सिक्युरिटी गार्ड तक की होगी भर्ती

Job: You will get a job only after interview, 10th pass can also apply, recruitment will be done from officer to security guard

राजनांदगांव 21 जुलाई 2024।जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 22 जुलाई 2024 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उप संचालक रोजगार ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में नवा किसान बॉयो प्लांटेक लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर द्वारा सेल्स रिप्रेसेन्टेटिव, एग्रीकल्चर ऑफिसर केवल पुरूष एवं अलर्ट प्लेसमेंट सर्विस लालपुर रायपुर द्वारा वर्किंग पार्टनर, मार्केटिंग, एजेंट, सिक्योरिटी गार्ड, सर्वेयर, कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा लक्ष्य बीमा सेवा केन्द्र खैरागढ़ द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, यूनिट मैनेजर, ग्रामीण वृत्तिक अभिकर्ता, अभिकर्ता के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड सहित मूल प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते है।