झारखंड शराब घोटाला मामले में बिलासपुर में रेड, वेलकम डिस्टलरी के डायरेक्टर को ACB ने किया अरेस्ट

Jharkhand liquor scam: ACB raids Bilaspur; Welcome Distillery director arrested

बिलासपुर 15 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पड़ोसी राज्य झारखंड में हुए शराब घोटाले की जांच कर रही एसीबी की टीम ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छापामार कार्रवाई की। एसीबी ने अपनी रेड में वेलकम डिस्टलरी के संचालक चुन्नू उर्फ राजेंद्र जायसवाल को गिरफ्तार किया है। टीम ने बिलासपुर कोर्ट में पेश कर शराब कारोबारी का ट्रांजिट रिमांड पर लिया है।

गौरतलब है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला की तरह ही झारखंड में भी शराब घोटाला किया गया। झारखंड में हुए शराब घोटाला का खुलासा होने के बाद एसीबी की टीम एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। एफआईआर के मुताबिक दो प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा फर्जी बैंक गारंटी जमा की गई थी। लेकिन अधिकारियों ने इसकी ठीक से जांच नहीं की।

इस गड़बड़ी के कारण 38.44 करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ। इस मामले में बैंक प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि बैंक गारंटी न तो बैंक द्वारा जारी की गई है और न ही इसका लेटरहेड या सिग्नेचर असली है। इस मामले में जांच कर रही एसीबी की टीम ने शुक्रवार को झारखंड से बिलासपुर पहुंची।

एसीबी की टीम ने कोटा क्षेत्र के छेरकाबांधा वेलकम डिस्टलरी के मालिक राजेंद्र उर्फ चुन्नू जायसवाल को गिरफ्तार के ठिकाने पर रेड कर उसे गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एसीबी की कार्रवाई के वक्त राजेंद्र जायसवाल सकरी क्षेत्र के रामा लाइफ स्थित अपने मकान में था। तभी टीम उसे अरेस्ट कर अपने साथ ले गई। राजेंद्र को बिलासपुर कोर्ट में पेश कर एसीबी की टीम ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया।

जिसके बाद टीम उसे झारखंड के लिए रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि टीम उसे रांची में एसीबी के विशेष कोर्ट में पेश करेगी।आपको बता दें झारखंड में वेलकम डिस्टलरी को शराब सप्लाई का ठेका मिला था। जिसके चलते एसीबी ने यह कार्रवाई की है। वेलकम डिस्टलरीज का नाम छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में भी आया है।