कोरबा/दिनांक 3.11.2024 को मधुबन होटल बालको मैं बैठक रखा गया था जिसमें 17.11.2024 को सामाजिक युवा-युवती परिचय सम्मेलन एवं दीपावली मिलन समारोह जीआर सी क्लब कोरबा की तैयारी के विषय में बालको इकाई मैं रखा गया था जिसमें सभी सामाजिक बंधु को घर तक सम्मेलन के लिए अवगत कराया जाएगा सभी पदाधिकारी एवं मार्गदर्शक अपने-अपने मोहल्ले एवं अपने रिश्ते नाते को भी अवगत कराने की कृपा करेंगे ऐसा दिशा निर्देश दिया गया है आप सभी स्वजाति बंधु से निवेदन है कि कार्यक्रम मैं अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर समाज की इस युवा युवती परिचय सम्मेलन को सफल बनावे पंपलेट द्वारा भी अवगत कराया जाएगा इस कार्यक्रम में उपस्थित झेरिया बरेठ धोबी समाज के संस्थापक आदरणीय रामकुमार पटस्कार जी झेरिया बरेठ धोबी समाज बालकों के अध्यक्ष,गिरधारी बरेठ संरक्षक टी.आर. बरेठ, रामनाथ बरेठ, सहसचिव,संजय,निर्मलकर मीडिया प्रभारी,बालमुकुंद बरेठ,हेमेंद्र बरेठ,मदन बरेठ,राजकुमार बरेठ,रवि शंकर बरेठ,विवेक कर्ष आदि,
झेरिया बरेठ धोबी समाज बालको बैठक संपन्न
Jharia Bareth Dhobi Samaj children meeting concluded