रायपुर 22 दिसंबर 2024। राजधानी रायपुर से एक बार फिर चोरी की बड़ी घटना सामने आई है, बताया जा रहा है कि यहां बेखौफ चोरों ने इस बार किसी सुनसान घर मे नहीं बल्कि मन्दिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है,इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है,जहां रायपुर के लाभांडी इलाके के जैन मन्दिर में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात की है,बताया जा रहा है कि शातिर चोरों ने दस लाख से अधिक के कलश और छत्र सहित अन्य आभूषण की चोरी कर फरार हो गए।
इधर मामले की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है,वहीं पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।