जवान शहीद: पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवान शहीद, चार नक्सली भी हुए ढेर, अभी भी चल रही गोलियां

Jawan martyred: Jawan martyred in police-Naxalite encounter, four Naxalites also killed, firing still going on

जवान शहीद: छत्तीसगढ़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़ की खबर आ रही है। मुठभेड़ में DRG के हेड कांस्टेबल के शहीद होने की खबर है। शहीद जवान का नाम सन्नू कारम है। बस्तर पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी इलाके में मुठभेड़ जारी है।

नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 03/01/2025 को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले  की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के मध्य दिनांक 04/01/2025 के शाम से रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है।

सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 4 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए है। सर्च में AK 47, SLR जैसे आटोमैटिक हथियार बरामद हुए है। मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हुए। मुठभेड़ एवं सर्च अभियान जारी है।