2 जवान घायल : सर्चिंग में निकले जवानों पर नक्सलियों ने किया ब्लास्ट,ITBP के 2 जवान घायल, एयर लिफ्ट करने की तैयारी…

Jawan injured: Naxalites blasted the jawans who went out for search, 2 ITBP jawans injured, preparations underway for airlifting…

नारायणपुर 19 अक्टूबर 2024।छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से बड़ी खबर आ रही है, जानकारी के मुताबिक यहां अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया है,जिसके चपेट में आने आईटीबीपी के दो जवानों के घायल होने की खबर है, बताया जा रहा है कि घायल जवानों को लेने जिला अस्पताल से एंबुलेंस रवाना कर दिया गया है, जो जवानों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंच रही है, वहीं जवानों को ले जाने के लिए सेना का चॉपर विमान भी जिला मुख्यालय पहुंच चुका है, जिन्हें एयर लिफ्ट करने की जानकारी मिल रही है।man

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल के जवान जिले के घूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र अबूझमाड़ इलाके में नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे,जहां से वापस लौट रहे थे,उसी दौरान मोहंदी में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बम ब्लास्ट कर दिया जिसके चपेट में आने से दो आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए,जिन्हें एयर लिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।

एसपी प्रभात झा ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है,जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट की घटना के बाद से इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।