गर्मी के बीच पीलिया का प्रकोप बढ़ा, तीन दिन में 29 मरीज मिलने से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप

Jaundice outbreak increased amid summer, panic arose after 29 patients were found in three days, health department set up camp

बिलासपुर 4 मई 2024। गर्मी के चढ़ते पारे के बीच मौसमी बीमारी भी शुरू हो गयी है। बिलासपुर में पीलिया का प्रकोप बढ़ गया है। बिलासपुर में पीलिया के 9 नये मरीज मिले हैं, जिसमें 4 माह की बच्ची से लेकर 62 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। दरअसल पिछले तीन दिनों से तारबहार क्षेत्र में पीलिया का प्रकोप दिख रहा है।

तारबाहर के वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर में दूषित पानी पीने से लोग उल्टी दस्त से पीड़ित है। इधर, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम कैम्प लगा कर मरीजो का इलाज कर रहा है। अब तक पीलिया से 29 मरीजो की पुष्टि हो चुकी है। कई मरीजों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है।

गंभीर मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक इलाके मेंअमृत मिशन योजना के तहत खूंटाघाट से पानी सप्लाई हो रही है। पिछले कुछ दिनों से पानी की सप्लाई में शिकायें आ रही थी। अब लगातार लोग बीमार पड़ रहे हैं।