जटगा पुलिस ने लूट करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

Jatga police arrested the main accused of the robbery gang and sent him behind bars

गिरफ़्तार आरोपी इंद्रपाल साहू है आदतन चोर

कोरबा/पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक कटघोरा श्रीमति नेहा वर्मा के निर्देशन एवं अनुविभागिय पुलिस अधिकारी कटघोरा श्री पंकज ठाकुर तथा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी जी के मार्गदर्शन में पुलिस सहायता केन्द्र जटगा प्रभारी धनंजय सिंह नेटी एवं प्र0आर0 128, आर0 691, 766, 122, 643 के द्वारा प्रार्थी विभस डे साकिन नवागांव कटघोरा
ने दिनांक 14.09.24 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै के०ई०सी० इन्टनेशनल लिमीटेड कम्पनी
द्वारा तेन्दु भांठा गांव में रेल्वे का ब्रीज बनाने का काम कर रहा है दिनांक 14.09.24 को रात्री 03.00 बजे
लगभग हमारी कम्पनी की लोहे के बाटम इंनर स्पलाईस प्लेट व स्पलाईस 08 नग प्लेटों को अज्ञात लूटेरों के द्वारा लूटकर भागने वाले आरोपीयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया था जो प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान अज्ञात लूटरों का पता साजी किया गया जो पतासाजी के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला कटोरी नगोई के सामने से बोलेरो का वाहन क्रमांक सी०जी० 10 ए0एच0 9017 एंव आरोपीगणों को लूट मशरुका 04 नग लोहे की प्लेट व लूट में प्रयुक्त बालेरो वाहन व आरोपीगण – (1)शेष
कुमार श्याम पिता राम नारायण सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बनखेता चौकी जटगा थाना कटघोरा, जिला कोरबा।
(2) शेंष पाल चौहान पिता होरी लाल चौहान उम्र 18 वर्ष साकिन डग्गूपारा ग्राम पुटुवा चौकी जटगा
(3) सूरज कंवर पिता चंद्र भुवन कंवर उम्र 19 वर्ष साकिन बरबसपुर पुलिस सहायता केन्द्र जटगा
(4)मोहीत कुमार यादव पिता लक्ष्मण लाल यादव उम्र 20वर्ष साकिन बरबसपुर पुलिस सहायता केन्द्र जटगा को दिनांक 14.09.24 को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।

प्रकरण का मुख्य आरोपी इन्द्रपाल साहू व विनोद आर्मो दिनांक घटना समय से घटना घटित कर फरार थे जो पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना पर फरार आरोपी इन्द्रपाल साहू निवासी कटोरी नगोई को राजधानी रायपुर से घेरा बंदी कर पकडकर लाया गया पूछताछ कर आरोपी के कब्जे से लूट की मशरुका 03 नग लोहे के प्लेटों को केशलपुर के जंगल से बरामद किया गया है आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने दिनांक 15.10.24 को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है आरोपी इन्द्रपाल साहू के खिलाफ पूर्व में पुलिस सहायता केन्द्र जटगा में अप0कं0 308/21 धारा 379,34, भादवि0 244 / 24 धारा 394,506 भादवि तथा थाना भटगांव जिला सूरजपुर
में अप0 कं0 70/23,65/23 धारा 379,34 भादवि0 चोरी लूट का अपराध कायम कर चालान पेश किया गया है। आरोपी इन्द्रपाल साहू आदतन चोर, लूटेरा किस्म का है आप पास के गांवों व दिगर जिला के भोले भाले वाहन स्वामीयों की वाहन को इकरार नामा लिखवाकर ज्यादा किराये देने का लालच देकर रेल्वे का ठेकेदार हूं बोलकर किराये पर लाकर आस पास के नवयुवकों को पैसा का लालच देकर चोरी, लूट, डकैती गंभीर अपराध लगातार घटित करते आ रहा है।