जांजगीर: जिले में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों का तत्काल जारी किया जा रहा पीपीओ, जीपीओ

Janjgir: PPO, GPO of retired government servants are being issued immediately in the district

30 जून को सेवानिवृत्त 17 कर्मचारियों का पेंशन भुगतान आदेश जारी

जांजगीर-चांपा 01 जुलाई 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा के कुशल मार्गदर्शन में जिले में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों के शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त उपरांत उनके पेंशन भुगतान आदेश एवं मृत्यु सह सेवानिवृत्ति उपदान भुगतान आदेश प्रदाय किये जाने की पहल की गई। आज कलेक्टर आकाश छिकारा ने 30 जून 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले 17 कर्मचारियों को आज पीपीओ और जीपीओ की कॉपी द्वारा प्रदान किया गया।


जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि आज दिनेश कुमार शर्मा, हैदर अली रिजवी, मन्नू लाल कर्ष, प्रमोद कुमार सिंह बैस, श्रीमती शारदा देवांगन, सुधेश कुमार दुबे, श्रीमती उत्तरा राठौर, किशोर कुमार राठौर, जगदीश प्रसाद कुम्भकार, अशोक कुमार चौहान, कमलाकांत मिश्र, भूपाल सिंह रात्रे, रामकुमार शर्मा, होरी लाल कहरा, श्रीमती चंद्ररेखा पाण्डेय, लक्ष्मी प्रसाद धीवर एवं बुधराम भारते को कलेक्टर ने पीपल एवं बेल के पौधे से सम्मानित करते हुये पेंशन भुगतान आदेश, मृत्यु सह उपदान भुगतान आदेश एवं पेंशन परिचय पत्र प्रदाय किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी डॉ. रूपेश कुमार पाठक, सहायक कोषालय अधिकारी ज्ञानेश्वर कुमार बरेठ सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।