जांजगीर विधायक एवं कलेक्टर ने ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के संदेश के साथ लगाए पौधे

Janjgir MLA and Collector planted saplings with the message "One tree in the name of mother"

आमजनों को पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए दिलाई शपथ

जांजगीर-चांपा 10 जुलाई 2024/ पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश एवं कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा आज पामगढ़ विकासखंड के ग्राम मेऊ में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के संदेश के साथ पौधारोपण किया गया। उन्होंने जिलेवासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश ने पेड़-पौधों की उपयोगिता एवं महत्व बताते हुए सभी लोगों से पौधा लगाने की अपील की। इस दौरान पौधरोपण एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने शपथ भी दिलाई।


विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश ने कहा कि जिस प्रकार माता-पिता हमें संरक्षण देते हैं उसी प्रकार पेड़ भी हमें संरक्षण प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ की इस लाईन में बहुत गहराई छुपी हुई है और हमें पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पेड़ जरूर लगाना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के माध्यम से सभी नागरिक पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे जरूर लगाएं। विधायक एवं कलेक्टर पौधारोपण करते हुए जिलेवासियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इस दौरान कैच द रैन के तहत नारी शक्ति से जल शक्ति थीम के अंतर्गत जल संरक्षण के क्षेत्र में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस दौरान विधायक श्रीमती शेष राज हरबंश, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष कल्याणी यादव, सरपंच श्रीमती ज्योति बंजारे, कलेक्टर आकाश छिकारा, वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पांडेय, सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे, स्व सहायता समूह की महिलाएं, स्काउड गाईड, स्कूली विद्यार्थियों सहित उपस्थित नागरिकों ने ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के संदेश के साथ पौधे लगाए। ग्राम पंचायत मेऊ में महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से 2 लाख 8 रुपए की स्वीकृति 550 पौधे की दी गई थी। जिसे क्रियान्वित एजेंसी सीएसएफ बिहान के माध्यम से किया जा रहा है।

एक पेड़ माँ के नाम प्रोफाइल पिक्चर फ्रेम अभियान

राज्य शासन के जनसंपर्क संचालनालय द्वारा अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सोशल मीडिया पर एक पेड़ माँ के नाम प्रोफाइल पिक्चर फ्रेम अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत आप अपने घर आँगन, खेत में अपनी माता जी के साथ या माता जी की स्मृति में पौधा लगाते हुए अपनी तस्वीर लें। इसके बाद अपनी तस्वीर के साथ एक पेड़ माँ के नाम प्रोफाइल पिक्चर फ्रेम लगाने के लिए दिए गये लिंक को क्लिक करें। https://twb.nz/plantation इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर डाउनलोड कर अपने सोशल मीडिया व्हाट्सएप, एक्स, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट इत्यादि पर डिस्प्ले के रूप में लगायें। आप अपने सोशल मीडिया की प्रोफाइल पिक्चर के साथ “एक पेड़ माँ के नाम” प्रोफाइल फ्रेम लगाकर इस अभियान में हिस्सा लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं।

10 से 16 जुलाई तक वृहद पौध रोपण सप्ताह

कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में जिले में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान के तहत वृहद पौध रोपण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। वृहद पौध रोपण सप्ताह का आयोजन 13 एवं 14 जुलाई को हरियाली रथ रवाना किया जाएगा, जो 13 जुलाई को जांजगीर एवं 14 जुलाई को चांपा के मुख्य चौक-चौराहों में भम्रण करते हुए निःशुल्क पौधा का वितरण करेगा। 16 जुलाई को समापन के साथ सभी स्कूल, कालेज, आंगनबाड़ी केन्द्र, आश्रमों, शासकीय कार्यालयों, ग्राम पंचायत भवनों, अमृत सरोवर सहित विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण करते हुए शपथ का आयोजन किया जाएगा।

13 को जांजगीर एवं 14 जुलाई को चांपा में रवाना होगी हरियाली रथ

जिले में निःशुल्क पौधा वितरण हेतु हरियाली प्रसार रथ 13 एवं 14 जुलाई को रवाना किया जाएगा। 13 जुलाई जांजगीर के कलेक्टोरेट से रथ रवाना होगा। हरियाली प्रसार रथ जांजगीर द्वारा बीटीआई चौक, कचहरी चौक, नेताजी चौक, शारदा चौक, स्टेशन चौक नैला जांजगीर, गांधी चौक एवं भीमा तालाब जांजगीर में 30-30 मीनट रूकर निशुल्क पौधा वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार हरियाली प्रसार रथ द्वारा चांपा में 14 जुलाई को बेरियल चौक चांपा से थाना चौक, परशुराम चौक, लायंस चौक, बरपाली चौक, स्टेशन चौक, मोदी चौक, सदर बाजार, कदम चौक, राजा पारा चौक, कसेर चौक, भोजपुर चौक, घठोली चौक, पुराना कालेज (भैंसा बाजार चौक चांपा) में 30-30 मीनट रूकर निशुल्क पौधा वितरण किया जाएगा