जांजगीर: ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन बुक गलत पते के कारण वापस लौटने पर परिवहन कार्यालय के माध्यम से होंगे प्राप्त

Janjgir: Driving license and registration book will be received through the transport office if returned due to wrong address

जांजगीर-चांपा 03 जुलाई 2024/ जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू ने बताया कि पूर्व में ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन बुक आवेदक के पता गलत होने के कारण डाक से वापस परिवहन मुख्यालय नवा रायपुर में जाता था। जिससे वापस हुये कार्ड को लेने हेतु आवेदकों को मुख्यालय आने जाने में परेशानी होती थी। जिससे वर्तमान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विशेष पहल पर आम नागरिकों को एक और नई सुविधा परिवहन विभाग के माध्यम से मिलेगा।

ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र आवेदक द्वारा दिए गए पते पर नही पहुंचने पर आवेदकों को जिले के क्षेत्रीय, अति. क्षेत्रीय और जिला परिवहन कार्यलय के माध्यम से वितरित किए जायेगें। परिवहन विभाग द्वारा यह सुविधा एक जुलाई 2024 से लागू की जा रही है।