जांजगीर:नाबालिक बालिका को दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Janjgir Crime: Accused of sexually exploiting a minor girl arrested

जांजगीर-चांपा, 19 मई । नाबालिक बालिका को दैहिक शोषण करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही की गई । आरोपी नंदकुमार कुर्रे साकिन स्टेशन पारा कोटमीसोनार थाना अकलतरा का है। आरोपी के विरूद्ध धारा 376(3) भादवि 04 पाक्सो के तहत की गई कार्यवाही किया गया। नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए, त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीडिता दिनांक 18.05.2024 को प्रातः अपने घर के पीछे आंगन तरफ बाथरूम के लिए अकेली निकली थी कि पीडिता को अकेले बाथरूम के लिए आये देखकर, आरोपी नंद कुमार कुर्रे द्वारा पीडिता के मुंह को जबरन बंद कर दैहिक शोषण कर फरार हो गया, की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 246/2024 धारा 376 (3) भादवि 04 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया था।

विवेचना दौरान आरोपी नंद कुमार कुर्रे पिता जागेश्वर प्रसाद कुर्रे कोटमीसोनार को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 19.05.2024 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक बी.एल कोसरिया, सउनि सियाराम यादव, बृजपाल बर्मन एवम महिला प्र.आर. अनिता पाटले का सराहनीय योगदान रहा।