जांजगीर-चांपा, 13 नवम्बर 2025। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले में जुआ-सट्टा के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना मुलमुला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ग्राम बुटराभंवर के नदी किनारे जुआ खेलते हुए आठ जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने मौके से कुल 31,170 रुपये नगद, ताश की पत्तियां और चार मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में —
- सौरभ लाल (40 वर्ष), निवासी मगरपार, बिलासपुर
- शिव पटेल (36 वर्ष), निवासी मगरपार, बिलासपुर
- सूरज यादव (21 वर्ष), निवासी मल्हार, बिलासपुर
- अंकित कुमार टंडन (21 वर्ष), निवासी भगवानपाली, मस्तूरी, बिलासपुर
- करण सिंह लहरी (24 वर्ष), निवासी ग्राम बिनोरी, मल्हार, बिलासपुर
- रमेश आजाद (45 वर्ष), निवासी ग्राम अर्जुनी, थाना अकलतरा
- प्रमोद साहू (32 वर्ष), निवासी तिफरा, सिरगिट्टी, बिलासपुर
- दिव्यकांत साहू (29 वर्ष), निवासी तिफरा, बिलासपुर
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मुलमुला निरीक्षक पारस पटेल के नेतृत्व में एएसआई प्रमोद महार, प्रधान आरक्षक राजमणि द्विवेदी, बलवीर सिंह, अमृत सूर्य तथा आरक्षक जितेंद्र कुर्रे और निलेश तिवारी की विशेष भूमिका रही।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि समाज में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखी जा सके।







