जांजगीर-चाम्पा :जिले में एक ही दिन में 11 फरार वारंटियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

Janjgir-Champa: Police got success in catching 11 absconding warrantees in a single day in the district.

लंबे समय से फरार स्थायी / गिरफ्तारी वारंट की तामीली हेतु जिला पुलिस द्वारा टीम गठित कर जिले में चलाया जा रहा विशेष अभियान

नियत पेशी दिनांक पर उपस्थित नही होने से माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था वारंट

वारंटीयों को गिरफ्तार कर संबधित न्यायालयों में पेश किया गया है

जांजगीर-चाम्पा,15 जनवरी I जिला पुलिस द्वारा फरार स्थायी / गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान दिनाक 14.01.24 से प्रारंभ किया गया है जिसमें थाना जांजगीर, नवागढ़, शिवरीनारायण, चाम्पा एक टीम एवं थाना अकलतरा, बलौदा, मुलमुला, पामगढ हेतु एक टीम का गठन किया गया है। गठित टीमों के द्वारा दिनांक 14.01.24 को एक दिवस में लंबे समय से फरार 05 स्थायी वारंट एवं 06 गिरफ्तारी वारंट कुल 11 फरार वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

गठित टीमों के द्वारा वारंटी 01. कोमल प्रसाद जाटवर उम्र 40 साल निवासी अमरताल थाना अकलतरा, 02. मोनू उर्फ हरिश कुम्हार उम्र 27 साल निवासी बरगंवा थाना अकलतरा, 03. कालू उर्फ पुरूषोत्तम कुम्हार उम्र 25 साल निवासी बरंगंवा थाना अकलतरा 04. गंगा सिंह नेताम उम्र 63 साल निवासी खटोला थाना अकलतरा 05. देव कुमार जांगड़े उम्र 50 साल निवासी धनपुर थाना अकलतरा 06. दशरथ यादव उम्र 24 साल निवासी खिसोरा थाना नवागढ़ 07. मनोज धिवर उम्र 33 साल निवासी खटोला थाना अकलतरा 08. राघवेन्द्र गंर्धव उम्र 31 साल निवासी चंगोरी थाना अकलतरा 09. मणीवंश कश्यप उम्र 25 वर्ष निवासी किरारी थाना अकलतरा 10. फिरू राम यादव उम्र 36 साल निवासी बेहराडीह थाना चाम्पा 11. किशन दास महंत उम्र 36 साल निवासी जवाहरपारा चाम्पा थाना चाम्पा का वारंट तामिल कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है, उपरोक्त कार्यवाही में टीम के सदस्य सउनि बाबुलाल दिवाकर, सउनि रामदुलार, आरक्षक माखन साहू, श्रीकांत सिंह, शिवराय सागर, राजा जयप्रकाश रात्रे, शेषनारायण साहू, जयराम बिंझवार का सराहनीय योगदान रहा।