जांजगीर-चांपा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Janjgir-Champa police arrested the accused with a stolen motorcycle

जांजगीर-चांपा, 31 दिसंबर । जांजगीर-चांपा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी सुनील वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने डोंगाकोहरौद में एक मोटरसाइकिल की चोरी की थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनील वर्मा निवासी इंदिरा नगर कसडोल थाना कसडोल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बजाज क्रमांक सीजी-11 ए.एच.-7152 बरामद की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 277/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं और उनकी पतासाजी की जा रही है।