जांजगीर चांपा पुलिस ने 16 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Janjgir Champa police arrested an accused with 16 liters of illegal raw Mahua liquor.

जांजगीर,09नवंबर 2025 । जिले में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना पामगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में एक विधि-विरुद्ध संघर्षरत बालक भी शामिल पाया गया।

थाना पामगढ़ पुलिस टीम ने रेड कार्रवाई के दौरान मोटरसाइकिल से अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करते आरोपी सूर्यप्रकाश मनहर उम्र 24 वर्ष, साकिन थाना मुलमुला को पकड़ा। उसके कब्जे से पन्नी-पॉउच में भरी कुल 16 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 1600 रुपये है, जब्त की गई। साथ ही घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने सीज की।

मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 534/25 दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं साथ पाए गए संघर्षरत बालक के विरुद्ध भी विधि अनुसार कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई में निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, उप निरीक्षक रामदुलार साहू, आरक्षक विश्वजीत सिंह आदिले, राघवेंद्र, भुनेश्वर पटेल तथा महेश राज का सराहनीय योगदान रहा।