जांजगीर-चाम्पा : स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने वाला आरोपित गिरफ्तार

Janjgir-Champa: Accused arrested for molesting and assaulting a school girl

जांजगीर-चाम्पा, 24 सितंबर 2024 – जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले आरोपी योगेश बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा की गई है।

मामला दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, पीड़िता 23 सितंबर को सुबह स्कूल जाने के लिए निकली थी, तभी रास्ते में ग्राम भिलौनी का योगेश बनर्जी मिला और पीड़िता को बेइज्जती करने की नियत से छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता ने शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी ने मारपीट की और भाग गया।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 74, 115(2) बी.एन.एस. 08 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और विवेचना में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने अपराध स्वीकार किया।

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

आरोपी योगेश बनर्जी को विधिवत गिरफ्तार कर 24 सितंबर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मनोहर लाल सिन्हा, थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि संतोष बंजारे, आर. सीताराम सूर्यवंशी, मुकेश कमलेश और थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।