दर्री/कर्मचारी जनता यूनियन वितरण शाखा कोरबा द्वारा अधीक्षण अभियन्ता से शनिवार को सौजन्य मुलाकात कर वितरण शाखा के कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण हेतु मांग पत्र प्रेषित किया गया जिसमे प्रमुख मांग मैदानी कर्मचारियों को वर्षा ऋतु के पूर्व रैन कोर्ट एवम अन्य उपकरण प्रदान करना एवम कैश लेश से सुविधा कार्ड उपलब्ध करवाना, तथा कैश लेश से संबंधित जानकारी से कर्मचारियों को अवगत करवाने के साथ अन्य 11 मांगो पर अधिक्षण यंत्री पी एल सिदार कोरबा द्वारा गंभीरता पूर्वक तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है जिसमे कंपनी की ओर से श्री पी एल सिदार अधीक्षण यंत्री एवम् श्रीमती ममता वर्मा अनुभाग अधिकारी तथा यूनियन की ओर से क्रांति सह संगठन सचिव पी के पाठक प्रांतीय सदस्य यू के श्रीवास्तव संरक्षक(वितरण शाखा ) आर के अग्रवाल, छेदी लाल चौहान अध्यक्ष (वितरण शाखा ) सम्मेलाल श्रीवास
सचिव घनश्याम गवेल कोषा अध्यक्ष प्रकाश सिंह राठौर
संगठन सचिव लक्ष्मी प्रसाद यादव उपाध्यक्ष दिनेश चंद्रा
, मोहम्मद नासीर खान सह सचिव पंकज सिंह ठाकुर
एवम कार्यकारणी सदस्य रितेश सोनी ,लखन पटेल, धीरेंद्र बरेठ आदि जनता यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे
जनता यूनियन वितरण शाखा द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अधीक्षण यंत्री वृत को सौंपा ज्ञापन
Janata Union Distribution Branch submitted a memorandum to the Superintendent Engineer Circle regarding 11 point demands.