जनादेश 2024: छत्तीसगढ़ में पोस्टल बैलेट की गिनती में 50-50 का मुकाबला, दुर्ग, रायपुर सहित छह सीटों पर बीजेपी आगे

Janadesh 2024: 50-50 contest in counting of postal ballots in Chhattisgarh, BJP ahead in six seats including Durg, Raipur

रायपुर 4 जून 2024। देश का जनादेश आना शुरू हो गया है। देश भर में एक साथ मतगणना का कार्य शुरू हो गया है। अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। छत्तीसगढ़ में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। पोस्टल बैलेट की गिनती में छत्तीसगढ़ में बीजेपी छह सीटों पर आगे चल रहीहै, वहीं कांग्रेस 5 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है। कांकेर में बीरेश ठाकुर आगे चल रहे हैं। रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल आगे चल रहे हैं। राजनांदगांव में भूपेश बघेल आगेचल रहे हैं। दुर्ग में विजय बघेल आगे चल रहे हैं। जांजगीर में शिव डहरिया आगे चल रहे हैं।

प्रदेश में चुनाव में 3 सांसद, 1 पूर्व सांसद, 1 कैबिनेट मंत्री, 1 पूर्व CM, 3 पूर्व कैबिनेट मंत्री, विधायक-पूर्व विधायक सहित 220 प्रत्याशी मैदान में हैं। वोटों की गिनती के लिए प्रदेश में 94 मतगणना हॉल बनाए गए हैं, इनमें 6562 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। हर मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। बाहरी लेयर की जिम्मेदारी जिला पुलिस और बाकी केंद्रीय फोर्स को सौंपी गई है।

विवादों से बचने के लिए आयोग ने मतगणना हॉल के 100 मीटर तक नो गाड़ी जोन रखा है। मतगणना हॉल, कंट्रोल रूम और परिसर में वीडियो के अलावा CCTV रिकॉर्डिंग आयोग कराएगा, ताकि साक्ष्य के रूप में इसका इस्तेमाल किया जा सके।