संजय और बजरंग अग्रवाल के ठिकानों पर आईटी की दबिश, एक इंफ्रा कंपनी का मालिक तो दूसरा है रेलवे ठेकेदार

IT raids on the premises of Sanjay and Bajrang Agarwal, one is the owner of an infrastructure company and the other is a railway contractor

रायपुर,17जनवरी 2025 । राजधानी में इनकम टैक्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदार के ठिकानों पर दबिश दी है.

जानकारी के अनुसार, RSA इंफ्रा कंपनी (राधे श्याम अग्रवाल) के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस समेत उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर आईटी की टीम ने दबिश दी है. बताया जा रहा है कि आईटी के दर्जनभर से अधिक अधिकारी छापामार कार्रवाई में शामिल हैं.