रायपुर 19 मई 2023।भीषण गरमी के बीच आज भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात और बारिश होगी। प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से गरम हवाओं का आगमन लगातार जारी है। इसकी वजह से मौसम में बदलाव जारी है। इससे पहले गुरुवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी तूफान के बीच बारिश हुई। प्रदेश में आज भी एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की भी संभावना है। प्रदेश के उत्तरी भाग में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।छत्तीसगढ़ में गर्म हवाओं का दौर लगातार जारी है. इसकी वजह से कई जिलों में लू चलने के हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि ये हवाएं उत्तर पश्चिम की ओर से आ रही हैं. इन गर्म हवाओं पर कुछ जिलों में हुई बारिश ने विराम लगाया है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के उत्तरी भाग में तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के भी आसार हैं।