क्या यही है भाजपा का चरित्र, महिला से घिनौना कृत्य, तत्काल हो गिरफ्तारी

Is this the character of BJP, disgusting act against a woman, immediate arrest must be made


महतारी वंदन की हितग्राही से रेप के मामले में
सांसद ने कहा- जिम्मेदारी से बच नहीं सकती भाजपा

कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने भारतीय जनता पार्टी के मंडल मंत्री दिनेश यादव के द्वारा महतारी वंदन योजना के नाम से झांसा देकर किये गए दुष्कृत्य के घिनौने कृत्य के लिए घोर निन्दा करते हुए कहा है कि क्या भाजपा का यही चरित्र है?

सांसद के संज्ञान में यह घटनाक्रम मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-बैकुंठपुर-झगराखंड, नागपुर दौरे के दौरान आई जिस पर उन्होंने कहा कि एक तो छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार मोदी की गारंटी के नाम पर महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं को भटकने के लिए मजबूर कर चुकी है और दूसरी तरफ एक बेबस महिला को योजना की राशि चेक कराने का झांसा देकर दुष्कृत्य किया। सांसद ने कहा कि भाजपा नेता नागपुर मंडल का मंत्री बताया जा रहा है और जब अपने ऊपर बात आ रही है तो भाजपा के नेता उससे पल्ला झाडऩे में लग गए हैं। ऐसे दुष्कर्मी भाजपा नेता और उसे संरक्षण देने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता है। सांसद ने कहा कि दूसरों के चरित्र पर उंगली उठाने वाली भाजपा को अपने नेताओं को संभालने की ज्यादा जरूरत है।