निवेशकों को शुरुआती रुझान से 11 लाख करोड़ का नुकसान, 5 ट्रिलियन से नीचे आया बाजार

Investors lost Rs 11 lakh crore due to early trends, market fell below Rs 5 trillion

नईदिल्ली,4 जून 2024 : एक दिन पहले आई शानदार तेजी के बाद आज मंगलवार को मतगणना के दिन बाजार औंधे मुंह गिरा हुआ है. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के शुरुआती रुझान में बाजार की उम्मीदों को झटका लगा है. इसके चलते बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है और शुरुआती सेशन में ही निवेशक 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठा चुके हैं l

आज सुबह बाजार ने कारोबार की शुरुआत ही बड़े नुकसान के साथ की. सेंसेक्स खुलते ही 1 हजार अंक से ज्यादा गिर गया था. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझान सामने आते गए, शेयर बाजार नीचे फिसलता चला गया. सुबह 9.55 बजे सेंसेक्स लगभग 1500 अंक गिरा हुआ था और 75 हजार अंक से नीचे कारोबार कर रहा था. उससे पहले सेंसेक्स एक समय 23 सौ अंक तक टूट गया था l

निवेशकों को इतना नुकसान
इस बड़ी गिरावट का असर बाजार में लिस्टेड कंपनियों की वैल्यू पर भी हुआ. बीएसईपर लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कम होकर 411.51 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. कल आई शानदार रैली के बाद यह आंकड़ा 423.21 लाख करोड़ रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. इस तरह आज शेयर बाजार की कंपनियों की वैल्यू में 11.7 लाख करोड़ की गिरावट आ गई. यानी बाजार के निवेशकों ने आज की बिकवाली में 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठा लिया l

डॉलर टर्म में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की वैल्यू एक बार फिर से 5 ट्रिलियन के नीचे आ गई है. शुरुआती सेशन के कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का सम्मिलित एमकैप कम होकर डॉलर टर्म में 4.95 ट्रिलियन पर आ गया l

सोमवार को आई थी रिकॉर्ड तेजी
इससे पहले सोमवार को बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 2,507.47 अंक (3.39 फीसदी) की बढ़त लेकर 76,468.78 अंक पर बंद हुआ था. उसने 76,738.89 अंकों का नया शिखर स्तर छू दिया था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 23,338.70 अंक का नया ऑल टाइम हाई लेवल छूने के बाद अंत में 733.20 अंक यानी 3.25 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 23,263.90 अंक पर बंद हुआ था l

बाजार की इस गिरावट के लिए शुरुआती रुझान को जिम्मेदार माना जा रहा है. शुरुआती रुझान में भाजपा गठबंधन को उस तरह का बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है, जैसा एक्जिट पोल में दिख रहा था और बाजार को जिसकी उम्मीद थी l