अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” कृष्णा हुंडई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

"International Women's Day" celebrated with great enthusiasm at Krishna Hyundai

कोरबा, 8 मार्च 2025 – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कृष्णा ग्रुप द्वारा कृष्णा हुंडई में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर कृष्णा ग्रुप में कार्यरत 50 से अधिक महिलाओं ने कॉन्फ्रेंस हॉल में एकत्रित होकर केक काटा, एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं एवं अपने विचार साझा किए।

कृष्णा ग्रुप के चेयरमैन अशोक मोदी जी ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि कृष्णा ग्रुप एक व्यवसायिक संस्था होते हुए भी सामाजिक और राष्ट्रीय पर्वों को मनाने की परंपरा निभाता है। इसका उद्देश्य कर्मचारियों में राष्ट्रप्रेम और एकजुटता की भावना को जागृत करना है। इसी उद्देश्य से कृष्णा ग्रुप में प्रतिदिन कार्य प्रारंभ करने से पूर्व राष्ट्रगान किया जाता है, साथ ही स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, गांधी-शास्त्री जयंती तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस जैसे विशेष अवसरों को धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि कृष्णा ग्रुप में महिलाओं और पुरुषों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया जाता, इसलिए यहां महिलाएँ बड़ी संख्या में कार्यरत हैं और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

कृष्णा ग्रुप के डायरेक्टर राजा मोदी जी ने इस अवसर पर कहा कि आज महिलाएँ हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं, और ऐसा कोई भी क्षेत्र शेष नहीं है जहाँ महिलाओं की सहभागिता न हो। उन्होंने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

इस आयोजन में श्रीमती किरण मोदी, अंकिता मोदी, निकिता मोदी, श्रेया मोदी, अवन्या मोदी, जूनियर नरेंद्र मोदी, ज्योति आदिले, ज्योति देवांगन, पूनम चौहान, अंजू, पार्वती राठौर सहित कई गणमान्य महिलाएँ और कर्मचारी उपस्थित रहे।