रायपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच: टीम इंडिया रायपुर में खेलेगी अंतर्राष्ट्रीय मैच, इस टीम के खिलाफ होगा वनडे मुकाबला, जानिये पूरा शेड्यूल

International cricket match in Raipur: Team India will play international match in Raipur, ODI match will be against this team, know the complete schedule

रायपुर 22 मार्च 2025। रायपुर लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करने जा रहा है। रायपुर में इसी साल टीम इंडिया वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये मैच खेला जायेगा। रायपुर में आखिरी वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीसीसीआई ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।

दक्षिण अफ्रीकी टीम के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है. इसी साल नवंबर-दिसंबर महीने के समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत को इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी सीरीज खेलनी हैं.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: पूरा शेड्यूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ODI सीरीज की शुरुआत, जिसके 3 मैच रांची, रायपुर और विजग में खेले जाएंगे. वहीं पांच टी20 मैचों की सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी और सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा.

  • पहला वनडे – 30 नवंबर – रांची
  • दूसरा वनडे – 3 दिसंबर – रायपुर
  • तीसरा वनडे – 6 दिसंबर – विजग
  • पहला टी20 – 9 दिसंबर – कटक
  • दूसरा टी20 – 11 दिसंबर – नागपुर
  • तीसरा टी20 – 14 दिसंबर – धर्मशाला
  • चौथा टी20 – 17 दिसंबर – लखनऊ
  • पांचवां टी20 – 19 दिसंबर – अहमदाबाद

IPL 2025 के बाद भारत का शेड्यूल

आईपीएल 2025 के समापन के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट खेले जाने हैं. उसके बाद भारत को बांग्लादेशी दौरे पर भी जाना है. वहीं सितंबर में टी20 एशिया कप खेला जाएगा. एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज टीम 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत आएगी, ये दोनों मैच मोहाली और कोलकाता में खेले जा सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पूर्व भारतीय टीम 3 वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैच भी खेलने हैं.

इसी दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2025-27 चक्र की शुरुआत भी होगी. खैर फिलहाल भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान IPL 2025 पर है, जिससे भारत को 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुछ नए चेहरे भी मिल सकते हैं.