SECL मुख्यालय में कोयला उद्योग में रिस्क प्रबंधन पर संवाद सत्र का आयोजन

Interactive session on Risk Management in Coal Industry organised at SECL Headquarters

बिलासपुर,24 मई 2024।एसईसीएल मुख्यालय में आज कोयला उद्योग में रिस्क प्रबंधन विषय पर एक संवाद सत्र का आयोजन किया गया जिसमें एके दास भूतपूर्व सीएमडी, एनसीएल द्वारा मुख्यालय में कार्यरत विभिन्न विभागाध्यक्षों से सीधा संवाद किया गया एवं कोयला उद्योग में रिस्क मैनेजमेंट को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया गया एवं इससे जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।