ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की लाखों की ठगी, अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार

Inter-state fraudster arrested for cheating people of lakhs of rupees in the name of online share trading

12 दिसंबर 2024 /कोंडागांव जिले के फरसगाँव थाना क्षेत्र में एक युवक को ऑनलाइन ट्रेडिंग एप Ares-pro में अधिक मुनाफा का लालच देकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवक को व्हाटसअप ग्रुप में जोड़ा और ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा कमाने की बात कर ठगी की गई थी।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना फरसगांव पुलिस की टीम गठित कर दीगर राज्य मध्य प्रदेश जिला रतलाम पहुंची। आरोपी पता तलाश के दौरान उनके निवास स्थान पर जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किये। किन्तु आरोपी घर से था फरार। आरोपी की रायपुर छत्तीसगढ़ में लोकेशन मिलने पर रायपुर रेल्वे स्टेशन के पास घेरा बंदी कर दीपक बैरागी (निवासी रोजाना थाना जावरा जिला रतलाम म.प्र). को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर 05 लाख 69 हजार रूपये ऑनलाइन फ्रॉड करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।