जिले के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी, आश्रम छात्रावासों में गैस सिलेंडर से भोजन बनाने हेतु तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश

Instructions were given to complete preparations for cooking food with gas cylinders in all the schools, Anganwadis and Ashram hostels of the district.

जाति प्रमाण पत्र से छूटे विद्यार्थियों को लाभान्वित करने आगामी ग्राम सभा में आवेदनों का कराएं अनुमोदनः कलेक्टर श्री अजीत वसंत

पीएम जनमन योजना से पीवीटीजी लोगों को आधार, आयुष्मान कार्ड व वन अधिकार पट्टा से लाभांवित करने हेतु किया निर्देशित

आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर छूटे लोगों का बनाया जाए आयुष्मान कार्ड

पंचायतो के अपूर्ण निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

कोरबा 24 सितंबर 2024/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने जिले में स्वीकृत महत्वपूर्ण विकास कार्यों एवं जनहितकारी गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित विभागों से कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आगामी माह से जिले के सभी प्राथमिक व माध्यमिक शाला, आंगनबाड़ी, आश्रम-छात्रावासों में भोजन बनाने के लिए गैस सिलेंडर की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इससे जिले के 2000 से ज्यादा स्कूल, 2500 से ज्यादा आंगनबाड़ी, 200 से अधिक आश्रम छात्रावास लाभान्वित होंगे। इन संस्थाओं में जलावन हेतु गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही रिफलिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि आगामी माह से सभी संस्थाओं में गैस सिलेंडर से भोजन बनाना सुनिश्चित किया जाए। इस हेतु सम्बंधित विभाग प्रमुखों को आवश्यक सभी तैयारियां पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने दस्तावेज के अभाव में जाति प्रमाण पत्र से वंचित शेष विद्यार्थियों का आगामी 02 अक्टूबर को जिले में होने वाले ग्राम सभा मे आवश्यक दस्तावेज की पूर्ति कराकर अनुमोदन कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभा से अनुमोदन हुए आवेदनों का शीघ्रता से प्रमाण पत्र बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना अंतर्गत पीवीटीजी समुदायों के वंचित लोगों को शत प्रतिशत आधार व आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम सभा से अनुमोदन कराकर  इन समुदाय के पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा से भी लाभांवित करने के लिए कहा। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में 30 सितम्बर तक चलने वाले आयुष्मान पखवाड़े अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में अभियान चलाकर छूटे हुए लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। इस दौरान आधार अपडेशन का कार्य भी पूर्ण किया जाए। उन्होंने लक्ष्य पूर्ति हेतु सम्बंधित विभागों को आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को ओपीडी समय पर केंद्र में उपस्थित रहकर आमजनो को स्वास्थ्य लाभ पहुचाने के निर्देश दिए। साथ ही ओपीडी समय में किसी प्रकार  की बैठक आयोजित नही करने हेतु स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्कूलों में किए गए मरम्मत कार्यो का गुणवत्ता रिपोर्ट  देने के लिए बनाई गई समिति को शीघ्रता से जांच पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। उन्होंने एसडीएम द्वारा सरपंचों से  अप्रारम्भ व अपूर्ण शासकीय कार्यो की राशि की वसूली में भी प्रगति लाने के लिए कहा।
कलेक्टर ने बैठक में हाथी प्रभावित क्षेत्रों में सोलर हाईमास्ट लाइट, हॉस्टल में सोलर प्लांट लगाने, विद्युत विहीन गांवों में विद्युत आपूर्ति, पहुँच विहीन स्कूल, छात्रावासों तक पहुँच मार्ग निर्माण, कॉलेज, हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में वाहन स्टैंड, पंचायतों में बाजार शेड का निर्माण के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को पंचायतो में चल रहे निर्माण कार्यो का सचिवों से नियमित रूप से समीक्षा करने एवं अपूर्ण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने राखड़ परिवहन में लगे वाहनों से निर्देशों का पालन कराने एवं अवैध डंपिंग पर गम्भीरता से कार्यवाही करने की बात कही। साथ ही सभी विभागों को स्क्रैप वाहनों के निस्तारण हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ करने के लिए कहा। अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने एवं निलंबित कर्मचारियों की विभागीय जांच भी शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने भू-अर्जन से संबंधित विभागों के रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने विभागवार टीएल के लंबित प्रकरणों, लोक सेवा गारंटी के आवेदनों , पीएम जनदर्शन  सीएम जनदर्शन के शिकायतों, राजस्व न्यायालयों, नगरीय निकायों के अंतर्गत प्रकरणों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी कोरबा श्री अरविंद पीएम, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग, समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ सहित अन्य सभी अधिकारी उपस्थित थे।