बारिश से धान को बचाने तिरपाल से ढंकने के निर्देश

Instructions to cover paddy with tarpaulin to protect it from rain

कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था करने के दिए निर्देश

कोरबा 18 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि मौसम में हुए परिवर्तन और बारिश को देखते हुए धान को बारिश से भीगने से बचाने के लिए तिरपाल सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि उपार्जन केंद्रों में भंडारित धान के बोरों को सुरक्षित स्थान पर रखा जाए और तिरपाल फटे हुए न हो, इसका भी ध्यान रखा जाए।