35 किलो मुफ्त चावल योजना के बंद होने का भ्रम फैलाने के बजाए भूपेश बताएं इनकी सरकार में कैसे हुआ 5000 करोड़ रुपए का चावल घोटाला- लखनलाल देवांगन

Instead of spreading the rumour of the closure of the 35 kg free rice scheme, Bhupesh should explain how a Rs 5000 crore rice scam happened in his government- Lakhanlal Dewangan

सांय-सांय चल रही है छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की गारंटी, मुफ्त राशन की योजना में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है

कोरबा/छत्तीसगढ़ सरकार के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा है कि राजनांदगांव से लोकससभा प्रत्याशी भूपेश बघेल अपनी सभाओं में छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के गारंटी को लेकर दुष्प्रचार करने में जुटे हैं। भूपेश ने अपने एक चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रति परिवार मिलने वाला 35 किलो चावल 5 किलो प्रति व्यक्ति हो जाएगा। लखनलाल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस जानती है कि विधानसभा चुनाव की तर्ज पर इस बार लोकसभा चुनाव में उसके एक भी प्रत्याशी जीतने वाले नहीं हैं। अब तो कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों को खुद की जमानत जब्त होने का डर सता रहा है। इसलिए भूपेश बघेल भी प्रति परिवार मुफ्त 35 किलो चावल और राशन सामग्री बंद हो जाने का जनता के बीच भ्रम फैलाने में जुटे हैं। यह भूपेश बघेल और कांग्रेस की घटिया सोच को दर्शाता है कि कभी पीएम मोदी को गाली देना तो कभी मोदी की गारंटी को लेकर दुष्प्रचार करना। लेकिन जनता जानती है कि कांग्रेस ने जैसे प्रदेश में सत्ता पाने के लिए महिलाओं और युवाओं से झूठे वादे किए थे, ठीक उसी तरह से कांग्रेस अपने झूठे न्याय पत्र से केंद्र की सत्ता पाने के लोभ में मोदी की गारंटी पर भ्रम फैलाना शुरू कर दिया है.

मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि, गरीबों को प्रति परिवार 35 किलो चावल और अन्य सामग्री के वितरण करने की योजना केंद्र की मोदी सकार की है। लेकिन भूपेश बताएं कि जब उनकी छत्तीसगढ़ में सरकार थी तो गरीबों के 5000 करोड़ रुपए का चावल घोटाले हुआ था। इसकी निष्पक्ष जांच क्यों नहीं हुई? भूपेश बघेल सरकार के दौरान कैसे चावल घोटाला सांय सांय हो रहा था तो वे क्यों चुप थे, इसके कारण भी जनता को बताएं । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मोदी की गारंटी में गरीबों के हितों में चल रही है वह सांय सांय भ्रष्टाचार से मुक्त होकर चलेंगीं। लेकिन कांग्रेस की भूपेश सरकार ने चावल, कोयला, डीएमएफ फंड सहित कई घोटाले किए है। जांच के बाद इनके करीबी जेल की हवा खा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा भूपेश ने कैसे गौठान के नाम पर गोबर तक को हजम कर गए। इसको भी सांय-सांय बताएं भूपेश बघेल। इनके नेता इन्हीं के सामने पीएम मोदी के सिर फोड़ने सहित आशोभनीय बात करते हैं। इसके पीछे कारण है कि कांग्रेसी अपनी हार से बौखला गए हैं.

उद्योग मंत्री लखनलाल ने कहा कि जब चावल घोटाला भूपेश सरकार में हुआ था, इन्होंने खुद विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस बात को स्वीकार किया था और कार्रवाई चल रही है, लेकिन बाद में भूपेश अपने करीबी खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को बचाने के लिए जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। लेकिन इसकी जांच फिर से शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को थोड़ी शर्म नहीं आती है कि केंद्र की योजना को अपनी सरकार की योजना जनता को बता रहे हैं। जबिक छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि यह केंद्र की मोदी सरकार की योजना है। इस बार कांग्रेस की लोकसभा चुनाव में जनता जमानत जब्त करने जा रही है। बीजेपी कहती है कि भ्रष्टाचार मिटाओ तो कांग्रेस कहती है भ्रष्टाचारी बचाओ। यही फर्क है कि भाजपा और कांग्रेस में.