निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर की सराहनीय पहल स्कूल के बच्चियों के हाथो बंधवाया रक्षा बंधन

Inspector Praveen Kumar Dwivedi, Janjgir Police Station Incharge, took a commendable initiative and got Raksha Bandhan tied by the girls of the school

जांजगीर, 17 अगस्त । रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के दिन बहनें, भाई की कलाई पर स्नेह और प्रेम का सूत्र बांधती हैं और साथ ही उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। इसके बदले में भाई उन्हें रक्षा का वचन देते हैं। भारत में राखी के पवित्र पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसे रिश्तों में मिठास, विश्वास और प्रेम बढ़ाने वाला पर्व माना गया है।

इसी क्रम में आज दिनांक को निरी प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर के पहल से जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल जांजगीर के (छात्राओं) बच्चियों के हाथो स्वयं तथा थाना जांजगीर में पदस्थ पुलिस अधि/कर्म. के हाथ में रक्षा बंधन बांधवा कर पर्व मनाया गया।

इस अवसर पर बच्चियों को थाना प्रभारी जांजगीर द्वारा कापी/पेन भेंट कर रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी गई।