PHQ सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, 14वीं बटालियन है पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा में तैनात

Inspector posted in PHQ security shot himself, 14th battalion is posted in the security of police headquarters

नया रायपुर 29 दिसंबर 2024। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार ली है।जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर का नाम अनिल सिंह बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अनिल सिंह ने ड्यूटी में तैनाती के दौरान ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। वो दुर्ग के रहने वाले थे।

घटना में मौके पर ही अनिल सिंह की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा के लिए 14वीं बटालियन तैनात है। इस बटालियन में अनिल सिंह इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थ है। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, फिलहाल खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है।

हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में परिजनों से जानकारी लेकर ही कुछ का पाने की बात कह रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय के गेट नंबर तीन में इंस्पेक्टर अनिल सिंह पदस्थ थे।