कोरबा/दिनांक 25.02.2025 को बाल संप्रेषण गृह (बालक) रिसदी कोरबा, जिला कोरबा (छ0ग0) का औचक निरीक्षण माननीय श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, जिला कोरबा (छ0ग0), श्री शीलू सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोरबा, जिला कोरबा (छ0ग0) एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, जिला कोरबा (छ0ग0) के द्वारा किया गया। बाल संप्रेषण गृह (बालक) रिसदी कोरबा में कुल 40 बालक उपस्थित थे। माननीय श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, जिला कोरबा (छ0ग0) द्वारा रूटीन चार्ट के हिसाब से बच्चों को खाना, बच्चों के नहाने की समुचित व्यवस्था, प्रत्येक बच्चे को उनके परिवार वालों से बात कराया जाना, विधि से संघर्षरत बालकों की संप्रेषण गृह निरूद्धता अवधि, निरूद्ध बालकों की जन्मतिथि अनुसार वर्तमान उम्र, बालकों के अपराध की समीक्षा, पैरवी हेतु नियुक्त अधिवक्ता की जानकारी सहित रहने हेतु कमरों की स्थिति का निरीक्षण किया गया।
बाल संप्रेशण गृह (बालक) का किया गया निरीक्षण। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित मान. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा षामिल रहे।
Inspection of Child Communication Home (Boys) was done. Honorable Principal District and Sessions Judge/Chairman District Legal Services Authority along with Honorable Chief Judicial Magistrate and Secretary District Legal Services Authority Korba were present.