कोरबा 15 जुलाई 2025/प्रवेश सत्र 2025-26,2025-27 हेतु शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पाली जिला कोरबा में संचालित एनसीव्हीटी व्यवसाय-कोपा, विद्युतकार, फिटर, मोटर मेकेनिक और वेल्डर में प्रवेश के लिए 16 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदक संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण द्वारा जारी विभागीय वेबसाइट- cgiti.admissions.nic.in पर जाकर आनॅलाईन फार्म भर सकते है।
आईटीआई पाली में प्रवेश हेतु आनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 जुलाई तक
Inscripción online para admisión en ITI Pali hasta el 23 de julio