मानिकपुर क्षेत्र में रोते मिले मासूम बच्चे:  पुलिस ने 1 घंटे के अंदर परिजनों से मिलाया

Innocent children found crying in Manikpur area: Police reunited them with their families within 1 hour

कोरबा/16 नवंबर 2024 (इंडिया टुडे लाइव )पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर, थाना कोतवाली

मानिकपुर क्षेत्र में परिजन के साथ एक मासूम बालक बिछड़ गया। उसे मानिकपुर क्षेत्र के SECL खेल मैदान पर रोता देखकर लोगों ने,मानिकपुर,थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्चे को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया और ऑपरेशन मुस्कान के तहत परिवार से बिछड़े रोते-बिलखते मासूम बच्चों को महज एक घंटे में परिजनों के सुपुर्द कर परिवारों में खुशियां लौटाने का काम किया है। मानिकपुर, थाना कोतवाली क्षेत्र में सुबह करीब दस बजे एक मासूम बच्चे SECL ग्राउंड में अकेले घूमते रोते-बिलखते मानिकपुर क्षेत्र के पास दिखे, लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

 पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर, थाना कोतवाली प्रभारी नवीन पटेल ने सूचना मिलते ही बच्चों को साथ लिया और बच्चों के परिजनों का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया एवं आसपास जाकर लोगों से पता किया गया करीब एक घंटे के अंदर ही मासूम बच्चों के परिजन सूचना मिलने पर बच्चों को लेने मानिकपुर, थाना कोतवाली पहुंच गए।जब बच्चे को सकुशल देखा तो उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

थाना प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि आज दिनांक 16/11/2024 को एक 2 वर्षीय बालक SECL ग्राउंड में अकेले घूमते मिला था जिसे पूछने पर अपना नाम विवेक बता रहा था जिसे आसपास पूछताछ कर उसकी बहन दिव्या को सुपुर्द किया गया